रांची:
क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने खुद की जान को खतरा बताते हुए आर्म्स लाइसेंस मांगा है. उन्होंने पिस्टल या 0.32 रिवॉल्वर के लिए आवेदन दिया है.
साक्षी ने कहा है कि वह ज्यादातर समय घर में अकेली रहती हैं और निजी काम से अकेले बाहर जाना पड़ता है, इस वजह से जान खतरे में रहती है. लिहाजा बिना देर किए हथियार खरीदने का लाइसेंस दिया जाए. गौरतलब है कि करीब नौ साल पहले धोनी ने भी लाइसेंसी पिस्टल खरीदी थी और लाइसेंस के लिए उन्हें भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. साक्षी ने लाइसेंस के लिए मजिस्ट्रेट कार्यालय में आवेदन दिया था जिसे वेरिफिकेशन के लिए अरगोड़ा थाना भेजा गया जिसे नो ऑब्जेक्शन के साथ वरीय अधिकारियों को भेज दिया गया है.
हालांकि धोनी के रातू के दलादली स्थित आवास पर अत्याधनिुक हथियारों से लैस 7 गार्ड्स तैनात हैं और जब भी साक्षी जब बाहर निकलती हैं तो वह थाने को इसकी जानकारी देती हैं. और हर दिन गश्ती गाड़ी उनके आवास का चक्कर लगाती रहती है. साक्षी धोनी के आर्म्स लाइसेंस के बारे में आर्म्स मजिस्ट्रेट राजेश कुमार सिंह ने खुलकर बात नहीं की. लेकिन इतना कहा कि अगर एप्लिकेशन आया होगा तो उसका भी वही प्रोसेस होगा जो और लोंगों के लिए होता है. उन्होंने बताया कि साक्षी धोनी के घर मे वैसे भी शुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराए गए हैं.