रिपोर्ट: बिपिन कुमार
धनबाद:
जामताड़ा से बराकर नदी को पार कर 18 हाथियों का झुंड टुंडी में प्रवेश गया। हाथियों के देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को हाथियो से सतर्क रहने को लेकर विशेष सलाह दी गई।
धनबाद वन विभाग सतर्क:
हाथियों से किसी तरह के जानमाल का नुकसान न हो इसके लिए वन विभाग की टीम टुंडी में कैंप कर चुकी है। डीएफओ सतीश चंद्र द्वारा वन विभाग की टीम को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। डीएफओ ने ग्रामीणों को भीड़ इकठ्ठा नहीं करने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि शाम ढलते ही हांथियों को टुंडी के पहाड़ की ओर रुख कराया जाएगा। टुंडी के पहाड़ों पर ये हाथी स्थायी रूप से सालभर यहां निवास करते हैं।