spot_img

उद्घाटन करने गए जीएम को लौटना पड़ा बैरंग, ग्रामीणों ने किया विरोध

रिपोर्ट: बिपिन कुमार  

धनबाद:

धनबाद में कार्यरत कोल् कंपनी बीसीसीएल एरिया 6 के नए कार्यलय का उद्धघाटन करने पहुंचे बीसीसीएल एरिया 6 के जीएम ए के सिंह को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। वहीं भारी विरोध के बाद जीएम बिना कार्यालय उद्धघाटन किये लौट गए। 

क्या है मामला: 

बीसीसीएल एरिया 6 कुसुंडा कार्यलय भूमिगत आग के चपेट में आने के कारण नया कार्यालय का निर्माण रैयत द्वारा दिए जमीन पर किया गया था.जिसके बदले बीसीसीएल ने 26 ग्रामीणों को नियोजन देने की बात कही गई थी. मगर18 ग्रामीणों को ही नियोजन दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि 3 साल बीत जाने के बाद भी दिए गए18 नियोजन को  बीसीसीएल स्थाई नहीं कर रही है.जिसके विरोध में आज ग्रामीणों ने जीएम को नये कार्यालय में जाने से रोका।

वही जीएम के काफी समझाने-बुझाने और आश्वासन के बाद ग्रामीण माने।जिसके बाद कार्यालय का उद्धघाटन हुआ। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!