spot_img
spot_img
होमखबरफरिश्ता बन पहुंचे पर्यटक मित्र, हुंडरू फॉल में डूब रहे दो युवकों...

फरिश्ता बन पहुंचे पर्यटक मित्र, हुंडरू फॉल में डूब रहे दो युवकों की बचायी जान


रांची:

रांची के हुंडरू फॉल में डूब रहे दो युवकों को पर्यटन मित्रों ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया। 

क्या है पूरा मामला:

हुंडरू फॉल में तैनात पर्यटन मित्रों की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. रांची के हरमू इलाके में रहने वाले बिट्टू कुमार सिंह अपने कुछ दोस्तों के साथ हुंडरू फॉल घूमने गया था. इस दौरान सभी दोस्त पानी में नहाने के लिए उतरे थे. पानी में उतरने के दौरान ही सभी को वहां मौजूद पर्यटन मित्रों ने डेंजर जोन की तरफ जाने से मना कर दिया। लेकिन बिट्टू और उसका दोस्त रोहित डेंजर जोन की तरफ ही नहाने के लिए चले गए इसी क्रम में दोनों जिस तरफ पानी गहरा था उधर चले गए और डूबने लगे. दोनों को डूबता देख उनके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद वहां मौजूद पर्यटन मित्र चंद्र उदय बेदिया और बुद्ध राम बेरिया ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए पानी में छलांग लगाई और आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

गहरे पानी मे डूबे थे युवक:

दोनों युवकों को बचाने वाले पर्यटन मित्रों ने बताया कि वे 30 फीट गहरे पानी में डूब गए थे। जहां से किसी को भी निकालना काफी मुश्किल भरा काम होता है। वही जब दोनों को निकाला गया तो उसमें से एक की सांसें से लगभग बंद हो चली थी। लेकिन अपनी ट्रेनिंग का फायदा उठाते हुए पर्यटन मित्रों ने युवक को पत्थर पर लिटा कर सीपीआर विधि से उसकी सांसें लौटा दी इस दौरान लगभग 10 मिनट का समय लगा। जिसके बाद धीरे-धीरे युवक की सांसे वापस आ गई और उसकी आंखें भी खुलने लगी।

जाने की है मनाही:

हुंडरू फॉल के झरना के आस-पास कई डेंजर जोन है । जहां पर जाने के लिए पर्यटकों को सख्त मनाही है । इसके बावजूद कुछ लोग जबरदस्ती उन जगहों पर चले जाते हैं और अपनी जान गवा देते हैं। हुंडरू फॉल में इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!