spot_img

पुलिस मुखबिरी के आरोप में युवक की हत्या, माओवादी संगठन ने दिया घटना को अंजाम

Bihar: दोहरे हत्याकांड में 35 को उम्रकैद की सजा

रिपोर्ट: आशुतोष श्रीवास्तव  

गिरिडीह: 

बिहार-झारखण्ड की सीमा पर लंबी चुप्पी के बाद नक्सलियों ने फिर खूनी खेल को अंजाम देकर गिरिडीह में सनसनी फैला दी। 

अतिनक्सल प्रभावित भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के पंचरुखीटांड़ में इस बार नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर भेलवाघाटी निवासी बिनोद कुमार वर्णवाल की गर्दन को धड़ से अलग कर जघन्य हत्या कर दी। मौके पर नक्सलियों ने पर्चा छोड़कर मृतक को पुलिस मुखबिर बताया है। 

गौरतलब है कि झारखंड-बिहार की सीमा से सटे इस इलाके में वर्षो से नक्सलियों की सामानंतर शासन चलती है। इस क्षेत्र में माओवादियों ने कई खूनी घटनाओं को अंजाम दिया है। बात दें कि इसी स्थान पर नक्सलियों ने पिछले साल मुखिया पुत्र व एक अन्य की गोली मार कर हत्या कर दी थी। 

हालांकि इन दिनों पुलिसिया दबिश की वजह से नक्सलियों के पाव उखड़ रहे थे। लेकिन एक बार फिर यह इलाका नक्सलियों के ख़ौफ़ के साये में है। इस घटना को अंजाम देकर माओवादियों ने अपनी मजबूत धमक का अहसास करा दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है और इलाके में पुलिस का सर्च अभियान तेज हो गया है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!