रिपोर्ट:बिपिन कुमार
धनबाद:
क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने को लेकर सूबे के खेल मंत्री अमर बाउरी आज क्रीड़ा भारती के पदाधिकारियों के साथ जिले के सर्किट हाउस में बैठक की. स्थल के चयन को लेकर बैठक में विशेष चर्चा हुई।
28 से 29 दिसंबर को अधिवेशन:
मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि क्रीड़ा भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन धनबाद में होना है। 28 से 29 दिसंबर की तिथि अधिवेशन के लिए निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा अधिवेशन को आयोजित करने का झारखंड को इस बार मौका मिला है। इसके लिए विभिन्न स्थानों का चयन किया जा रहा है। अधिवेशन के दौरान ही बिरसा मुंडा पार्क के समीप बनाए जा रहे मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन भी किया जाएगा।