देवघर/मधुपुर:
मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के कजरा टंडेरी घाट के समीप हाथियों का झुंड नदी किनारे पहुंचा है. हाथियों के झुंड से आसपास के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है .
बताया जाता है कि तकरीबन बारह की संख्या में हाथियों का झुंड टंडेरी कजरा गांव जैसे ही पहुंचा ग्रामीणों में भयभीत होकर अपने-अपने घरों को बचाने के लिए आग जलाया. हाथियों को भगाने के सैकड़ों ग्रामीण एकजुट होकर मशाल लिए हाथियों को भगाते नजर आये. इधर कजरी नदी के पास वन प्रमंडल के रेंजर सहित वनकर्मी कैंप किए हुए हैं. हाथियों को कल्होर के रास्ते जंगल की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. हाथियों के झुंड से फिलहाल किसी प्रकार का हताहत नहीं होने की सूचना प्राप्त हुई है .
इधर लगातार मधुपुर समेत अन्य इलाकों में हाथियों केे आ जाने से लोगों में दहशत का माहौल है. आपको बता दें कि पूर्व में भी हाथियों के झुंड ने क्षेत्र के कई इलाकों में तबाही मचाई थी.