गिरिडीह:

गिरिडीह जिले में तेज रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन सड़क हादसे के कारण लोगो की असमय मौत हो रही है. ताज़ा मामला बिरनी थाना क्षेत्र के झांझ गांव की है.

बताया जाता है कि बीते 14 जून की शाम को रांची-देवघर मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे10 वर्षीय प्रेम सागर खड़ा था तभी तेज रफ़्तार 407 ने बालक को रौंद दिया. जिससे प्रेम सागर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया जहाँ आज इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी.
मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा और रांची-देवघर मुख्य मार्ग को अहले सुबह से ही जाम कर दिया। जाम के कारण वाहनों की लम्बी कतार लग गयी.
जाम को हटाने में स्थानीय बिरनी प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में मुआवजे की मांग पर समझौता होने पर ग्रामीणों ने जाम को हटाया।