बोकारो:
आखिर मेरा क्या था कसूर…. एक चार माह के नवजात बच्चे का शव मिलने की खबर ने सनसनी फैला दी.
नवजात की लाश की खबर मिलते ही आसपास के लोग जुटे औऱ फिर मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दी गयी. सिटी थाना क्षेत्र के उकरीद मोड़ स्थित तालाब किनारे नवजात की लाश बरामद की गयी. शव को पुलिस ने कब्जे मे कर लिया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है कि बच्चे का शव यहां आया कैसे.
अब जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि बच्चे की मौत की वजह क्या है. और इसे क्यों यहां फेंका गया. हालाँकि यह घटना एक सभ्य समाज में तमाचा जरुर है. मामले में पुलिस को जांच कर ऐसे लोगो पर कड़े से कड़े कानूनी कारवाई की जानी चाहिए ताकि इस तरह के कृत्य करने वाले लोग डरे.