spot_img
spot_img
होमखबरहरवे-हथियार के साथ सड़क पर उतरे लोग, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी के साथ...

हरवे-हथियार के साथ सड़क पर उतरे लोग, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी के साथ मारपीट का विरोध


बोकारो:

न्याय पाने को लेकर सड़क पर उतरे है, भीख नहीं मांग रहे हैं और अगर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं करती है तो आरोपियो को पताल से ढ़ुढ़ लिया जाएगा. यह बाते झामुमो के जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने आंदोलन कर रहे आदिवासी समुदाय के समर्थको के पक्ष में कहीं.

हरवे हथियार (तलवार,फरसा,डंडा और तीर धनुष) के साथ सड़क पर उतरे आदिवासी समुदाय के लोग काफी आक्रोशित नजर आ रहे थे. उनलोगो की मांग थी कि राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी लक्ष्मण मुर्मु के साथ मारपीट करने वाले सेक्टर पांच खटाल के रहने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हो. आक्रोश आदिवासी समुदाय के युवाओं में इतनी कि खटाल मे रखे पुआल में आग लगा दी. आग की चपेट में खड़ा ठेला रिक्शा भी आ गया.

घटना की सूचना पर एसडीओ चास, बीडीओ चास, सिटी डीएसपी अजय कुमार, सेक्टर फोर थाना पुलिस समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुँच दोनो पक्षो को समझाया-बुझाया. वहीं खटाल में मौजूद लोग भी विरोध में बड़ी संख्या में एकत्रित होने लगे. ऐसे में पुलिस दोनो पक्षो के बीच मुस्तैदी के साथ खड़ी नज़र आयी कि कोई बड़ी घटना न हो.

डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. वहीं, आंदोलन कर रहे आदिवासी समुदाय के लोगो का कहना है कि अवैध रुप से खटाल में रह रहे लोग मैदान का उपयोग गलत तरीक से कर रहे हैं ऐसे में आम लोगो के साथ खिलाड़ियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बताते चले की 13 जून को सेक्टर फोर स्थित सूर्य मंदिर के निकट स्थित मैदान मे खएल रहे राष्ट्रीय खिलाड़ी लक्ष्मण मुर्मु के साथ खटाल के लोगो ने मारपीट की थी. विवाद बस इतना था कि बॉल खटाल के एक युवक को मैदान से जाने के दौरान लग गयी थी और इसी को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि खटाल के अन्य लोग भी पहुंचकर न सिर्फ खिलाड़ी के साथ मारपीट की बल्कि अन्य खेल रहे युवक बचाने गए तो उन्हे भी पीटा गया.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!