spot_img
spot_img
होमखबरबोकारो: दिनदहाड़े दवा व्यवसायी से एक लाख की छिनतई

बोकारो: दिनदहाड़े दवा व्यवसायी से एक लाख की छिनतई


​बोकारो: 

चास थाना क्षेत्र के सूर्या चौक के समीप एक दवा व्यवसायी से बाईक सवार दो अपराधियों ने एक लाख की छिनतई कर फरार हो गए. जब तक व्यवसायी हल्ला करते दोनो रुपयो से भरा थैला लेकर चंपत हो गए.

घटना की जानकारी जानकारी चास थाना को दी गयी और फिर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी. घटना के बाद पीड़ित व्यवासायी ने चास थाना में अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि आर के फार्मा के मालिक रंजीत कुमार बैंक से एक लाख निकाल कर अपनी बाईक से दुकान पहुंचे ही थे कि बाईक पर सवार दो युवक आए और बाईक के हैंडिल पर टंगी बैंग एक लाख रुपए की झपट्टा मारकर ले उ़ड़े और देखते ही देखते फरार हो गए.

घटना से हतप्रभ व्यवसायी जब तक हल्ला करता बाईक सवार पैसा लेकर नजरो से ओझल हो गया. अब पुलिस बैंक के सीसीटीवी को खंगाल रही है कि कहीं उक्त युवको की तस्वीर आयी है. लेकिन जिस तरह आए दिन बैंक से रुपए निकालकर ले जा रहे लोगो से पैसा छीन लिया जा रहा है. ऐसे में पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठने लगे हैं कि आखिर पुलिस की गश्ती पार्टी कहां अपनी सेवा दे रही है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!