spot_img

पतरातू घाटी के राड़हा गांव के पास भीषण सड़क हादसा

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


रांची:

पिठोरिया के पतरातू घाटी के राड़हा गांव के निकट हुये भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि 20 लोग घायल हो गए। घायलों में सात की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। 

सड़क किनारे युवक-युवती ले रहे थे सेल्फी, बचाने के चक्कर में हुआ हादसा: 

घटना बुधवार की दोपहर की है। जानकारी के अनुसार रांची के चांदनी चौक से भुरकुंडा के लिए चलने वाली साहिल बस बुधवार को यात्री लेकर भुरकुंडा जा रही थी। उसी दौरान राड़हा के कोयनारबेड़ा के पास सड़क किनारे एक युवक-युवती सेल्फी ले रहे थे। उन्हें बचाने के चक्कर में बस ने रांग साइड स्टेरिंग घुमाया। जिधर एक बाइक जा रही थी. और बस ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला।घटना के बाद तेजी से बस भागने लगा। भागने के क्रम में कुछ दूर आगे जाकर बस पलट गई। 

एक की मौत, 20 घायल: 

घटना में बाइक सवार की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस पलटने से 20 लोग घायल हो गए। मृत युवक की पहचान थड़पखना के नंद गौन टावर निवासी आदित्य प्रकाश पिता दीपक प्रकाश के रूप में हुई है। 

बस में फंस गयी थी बाइक : 

घटना के संबंध में बस पर सवार प्रत्यक्षदर्शी महेंद्र भुइयां ने बताया कि घाटी में सेल्फी ले रहे युवक-युवती को बचाने में सामने से आ रही बाइक से बस की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार आदित्य प्रकाश के ऊपर बस का चक्का चढ़ गया। बस में फंसकर बाइक 200 मीटर दूर तक घसीटती चली गई। इससे उसके शरीर के क्षत-विक्षत हो गई। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, बाइक में पीछे बैठा युवक दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। 

यात्रियों के चिल्लाने पर भी नहीं रुका चालक,आधे रास्ते में कूदा : 

बाइक सवार को चपेट में लेने के बाद बस पर सवार यात्री चिल्लाने लगे कि गाड़ी रोक दो, पर चालक ने किसी की भी नहीं सुनी और गाड़ी तेज रफ्तार से चलाकर 200 मीटर दूर तक घसीटा। तेज बस से तीखा मोड़ के पास बस का खलासी कूद गया। इसके बाद बस का चालक भी चलती बस से कूदकर भाग निकला। इस कारण बस बिना चालक के चलने लगी और कुछ दूर आगे जाने के बाद पलट गई। बस पलटने के बाद फंसे लोगों में चीख पुकार मच गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के राहगीर व  ग्रामीण दौड़े और बस में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास करने लगे। 

पुलिस को दी गयी सूचना: 

ग्रामीणों ने पिठोरिया पुलिस को घटना की जानकारी दी। आधे घंटे के भीतर डीएसपी अमित कच्छप, कांके थाना प्रभारी राजीव रंजन, पिठोरिया थाना प्रभारी लालजी यादव सहित कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे और एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को रिम्स भेजा गया। घटनास्थल के पास एक महिला व एक बच्चे का कटा हुआ हाथ मिला। साथ ही जगह-जगह खून के धब्बे, पानी के बोतल, टोपी, बस की छत पर रखी कोयला लाने वाले लोगों की दर्जनों साइकिल बिखरी पड़ी थी। बस भी बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। –

स्कूली बच्चे भी सवार थे बस में: 

स्कूलों के बंद हो जाने के कारण राड़हा के पास बस स्टैंड पर पिठोरिया चौक जाने के लिए स्कूली बच्चे खड़े थे। साहिल बस रांची से पिठोरिया पहुंची। बस खड़ा होने के बाद स्कूली बच्चे बस पर सवार हो गए। कुछ बच्चे बस पर जगह नहीं रहने के कारण सवार नहीं हो सके, लेकिन 20-22 बच्चे बस पर सवार हो गए। बस पलटने से बस पर सवार 8 से 10 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। पीपराटोली राड़हा की 13 वर्षीय बच्ची संध्या कुमारी का कंधा टूट गया है। 17 वर्षीय सुशांति कुमारी राड़हा का दाहिना हाथ टूट गया। साथ ही आशा कुमारी को भी गंभी चोट लगी है। इसके अलावा अन्य बच्चों को भी चोट लगी है। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!