बोकारो:
सेक्टर फोर थाना क्षेत्र के सूर्य सरोवर के पास मैदान में खेल रहे फुटबाल खिलाड़ियो को कुछ युवकों ने हरवे-हथियार से जमकर पिटाई कर दी. जिससे दो खिलाड़ी घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर फोर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के उपरांत दोनो खिलाड़ियों को छोड़ दिया गया.
बताया जा रहा है कि मैदान में खिलाड़ी फुटबॉल खेल रहे थे. इस दौरान पास से जा रहे युवको को बॉल से चोट लग गयी. जिससे दोनो के बीच कहा सुनी हो गयी. इसके बाद दूसरे युवको को इसकी जानकारी मिली तो वे हरवे-हथियार के साथ मैदान में पहुंच गए और खिलाड़ियो को मारना शुरु कर दिया. खिलाड़ी लक्ष्मण मुर्मु और अनिल कुमार मुर्मु पर आए हुए युवक टूट पड़े और जो भी खिलाड़ियो को बचाने आ रहा था. आक्रोशित युवक उसकी भी पिटाई कर दे रहे थे. थोड़ी देर के लिए मैदान में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.
मामले की जानकारी तत्काल फोर थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर कारवाई की बात कही है.