देवघर/सारठ:

सारठ-सिकटिया मुख्य पथ स्थित दिघरी मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रक द्वारा बाईक को धक्का मारने से बाईक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

जख्मी युवक चितरा थाना के रत्ना गांव निवासी सुनील राणा 27 वर्ष और सपहा गांव निवासी गुणाधर राना 35 वर्ष बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जा रहा कि दोनों युवक बाईक से रत्ना गांव से आ रहे थे। दिघरी मोड़ के पास जैसे ही मुख्य सड़क पर चढ़ना चाहा सारठ की ओर से तेजी से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया।
दोनों युवकों को स्थानीय लोगों द्वारा ईलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक तापस मंडल ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति गंभीर देख देवघर रेफर कर दिया। वहीं धक्का मारने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, लेकिन ग्रामीणों ने उक्त ट्रक को कब्जे में लेकर इसकी सूचना संबंधित थाने को देकर कार्रवाई की मांग की है।