बोकारो:
बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जिसमें एक गंभीर रूप से घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल भेजा गया है। वहीं सभी घायलों को जैनामोड़ सदर अस्पताल में इलाज के बाद छोड़ दिया गया।
टक्कर इतना जोरदार था कि बस सड़क से नीचे खेत मे चला गया। हादसे के बाद रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के द्वारा आदिवासी युवाओं को दिया गया बस पेटरवार की तरफ से आ रही थी। इसी दौरान जरीडीह थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के पास दोनो में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में बस सड़क किनारे खेत मे चली गयी. इस हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जिसमे कुछ बच्चे भी शामिल थे।
घायल एक बच्चे को गंभीर अवस्था मे बेहतर इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल भेज दिया गया है। वही अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार कर अस्पताल से ही छुट्टी कर दिया गया। पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच कर वाहनों को जप्त कर लिया है।