रिपोर्ट: करुणा करण
पलामू:
मेदिनीनगर में एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल शहर के मेन बाजार के एक जूता-चप्पल दुकान का फॉल्स सिंलिंग अचानक से धराशायी हो गया.
तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की कितनी बड़ी घटना हो सकती थी. लेकिन दुकान में किसी के न होने के कारण कोई भी हताहत नहीं हुई.
सिंलिंग गिरने के कारण धमाके जैसे आवाज और धूल निकली जिसके कारण इंजीनियरिंग रोड में अफरा-तफरी का महौल बन गया. बाद में पुलिस ने आकर भीड़ को नियंत्रण किया.