रिपोर्ट: फलक शमीम
हज़ारीबाग:
हजारीबाग दारू थाना क्षेत्र के कन्नौदी गांव से एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान कनोदि निवासी पंकज सिंह के रूप में हुई है. परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं. मामला प्रेम-प्रसंग में हत्या का बताया जा रहा है।
परिजनों ने बताया कि पंकज मुंबई जाने की बात कह निकला था. लेकिन 5 मई को घर पर पुलिस उसे खोजने आयी थी यह कहकर कि पंकज किसी लड़की को लेकर फरार है. वहीं मंगलवार को ग्रामीणों ने खेत में शव को देख परिजनों को सूचना दी.
परिजनों ने लड़की के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पहले नाराज़ ग्रामीणों ने गाँव पहुंची पुलिस को खदेड़ दिया। बाद में पुलिसिया कार्रवाई शुरू की गयी.