spot_img

DIG की पहल, मासिक रिपोर्ट पेश करेगी पलामू रेंज पुलिस

रिपोर्ट: करुणा करण 

पलामू: 

पलामू रेंज DIG विपुल शुक्ला ने जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बनाने के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है. DIG अब हर महीने पलामू, गढ़वा और लातेहार पुलिस के उपलब्धियों की मासिक रिपोर्ट जारी करेंगे.

इसी कड़ी में DIG विपुल शुक्ला ने मई महीने का रिपोर्ट जारी किया. जिसमें तीनों जिलों के उपलब्धि के बारे में बताया गया. रिपोर्ट के अनुसार एंटी-नक्सल ऑपरेशन में पलामू का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा.

मई महीने में पलामू पुलिस ने TPC के तीन नक्सलियों को मार गिराया। जबकी TPC, JJMP और माओवादी संगठन के 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. वहीं पलामू में 2 AK-47 समेत तीनों जिलों से 36 हथियार की बरामदगी भी हुई.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!