हज़ारीबाग:
रमजान के पाक महीने में इफ्तार का काफी महत्व है. मुसलमान भाई हर रोज इफ्तार कर रोज़ा खोलते है. इफ्तार की जो परंपरा है उस परंपरा के निभाते लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर जब शाही पकवान का मजा लेते हैं तो उसका आनंद ही कुछ और है.
आज ऐसा ही आनंद हजारीबाग के कोर्रा टीओपी में देखने को मिला। प्रशासनिक पदाधिकारियों और मुसलमान भाइयों के साथ-साथ शहर के गणमान्य लोगों ने कोर्रा टीओपी में इफ्तार पार्टी का लुफ्त उठाया। शाम (मगरिब) होते ही नमाज के बाद लोगों ने इफ्तार किया और एक-दूसरे के साथ गले मिले |
आपको बता दें कि इस तरह की परंपरा हजारीबाग में लोगों को संदेश देने का काम करती है. जो कि हजारीबाग में सांप्रदायिक माहौल के लिए खास मायने रखता है. इफ्तार पार्टी का आयोजन लोगों को एक दूसरे के करीब लाने में काफी मदद करता है. पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के सहयोग से हजारीबाग कोर्रा टीओपी का इफ्तार पार्टी यादगार रहा.
बता दें की ईद के मद्देनज़र ओपी में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक के साथ-साथ दावत-ए-इफ्तार भी आयोजित की गयी थी.