spot_img
spot_img
होमखबरनिगम कार्यालय के समक्ष आत्मदाह की कोशिश, वजह हैरान करने वाली

निगम कार्यालय के समक्ष आत्मदाह की कोशिश, वजह हैरान करने वाली

गैस चूल्हा ऑन करते ही लगी आग, महिला झुलसी, गंभीर

Chhattisgarh Police ने Deoghar से दो साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: बिपिन कुमार 

धनबाद: 

भीषण गर्मी में पानी की समस्या झेल रहे लोगों का सब्र जवाब दे चूका है। लोग इसके लिए अब आत्मदाह करने को तैयार है । सिमलडीह के रहने वाले दो लोग आज निगम कार्यालय आत्मदाह करने पहुंचे। तेल छिड़कने के दौरान पुलिस ने इन्हे हिरासत में ले लिया। 

दो हजार की आबादी को हो रही है परेशानी: 

करीब दो हजार की आबादी वाले सिमलडीह के लोग पिछले कई दिनों से पानी की समस्या से परेशान है। आत्मदाह करने पहुंचे दिनेश साव और राजेश साव  की माने तो इलाके में चापाकल ,कुंआ सभी सुख चूका है। पानी के लिए निगम की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। 

निगम कार्यालय का कई बार लगा चूका है चक्कर: 

दोनों ने कहा कि समस्या से अवगत कराने के लिए कई बार निगम कार्यालय की दौड़ लगा चुके है, लेकिन नगर आयुक्त के बॉडीगार्ड नगर आयुक्त से मिलने नहीं देते हैं, उनका कहना है कि इस समस्या के लिए जाकर सीएम संवाद में शिकायत करें। 

पानी पहुंचाने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में लाया जायेगा: 

नगर आयुक्त राजीव रंजन ने पानी की समस्या पर कहा कि सिमलडीह में पाइप बिछाने के लिए निगम प्रयासरत है। स्टैंडिंग कमिटी में पाइप बिछाने के प्रस्ताव को लाया जाएगा. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!