spot_img

जमशेदपुर में हाथियों का आतंक, डरे-सहमे ग्रामीण

Deoghar: चोरी के डक्टाइल पाइप लदा ट्रक जब्त

Oddisa Rail Accident: PM Modi ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह 

जमशेदपुर:

जमशेदपुर में इन दिनों हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. एमजीएम थाना क्षेत्र के पाण्ड्रापाथर गांव में करीब 10 हाथियों का झुंड गांव में घुसकर 8 घरों को तोड़ दिया और कई एकड़ जमीन में लगे फसल को भी नष्ट कर दिया हैं।

बताया जा रहा है कि लोग सो रहे थे कि आधी रात में हाथियों के झुंड ने उनके घरों पर हमला बोल दिया। जहा लोग किसी तरह अपने जान बचा के निकले।भारी नुकसान हाथियों ने पहुंचाया है. जबकि सुबह से ग्रामीण हाथियों को भगाने में लगे दिखे।

वहीं, वन विभाग के कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुँचे थे. जिससे लोगों में गुस्सा भी दिखा।  घटना से लोग सहमे हुए है. वही घोड़ाबांधा और श्याम सुंदर पुर थाना क्षेत्र में भी हाथियों ने बीती रात तांडव मचाया हैं।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!