बोकारो:
2019 का शंखनाद कांग्रेस की ओर से धनबाद लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले बोकारो में देखने को मिला.
कांग्रेस का संविधान बचाओ स्वाभिमान बचाओ रैली का आयोजन चास चंदनक्यारी स्थित विनोद बिहारी स्टेडियम में आयोजित किया गया. जिसमें हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, झारखण्ड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 अजय कुमार, पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह समेत बड़ी संख्या मे प्रदेश व जिला स्तर के नेता समेत धनबाद के भी कई कांग्रेसी नेताओ ने शिरकत की.
इससे पूर्व चास से एक रैली निकाली गयी जिसमे सभी माननीय अतिथिगण खुली गाड़ी मे सवार होकर सभा स्थल की ओर रवाना हुए. रैली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी की. रैली में अतिथिगण ने जमकर मोदी व रघुवर सरकार के कार्यकलापो की निंदा की. कहा कि यह भाजपा की सरकार गरीबो की नहीं अमीरो की सरकार है.