spot_img
spot_img
होमखबरमानसिक अवसाद से ग्रसित युवती के साथ मनचले कर रहे थे गन्दी...

मानसिक अवसाद से ग्रसित युवती के साथ मनचले कर रहे थे गन्दी हरकत, लोगों की पहल के बाद जगी उम्मीद

रिपोर्ट: शिव कुमार यादव 

देवघर/सारठ:

पिछले एक सप्ताह से मानसिक अवसाद से ग्रसित एक युवती सारठ चौक पर जहां-तहां घुम रही थी। जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं था। रात होते-होते ही कुछ मनचले युवक उक्त युवती को बाईक या गाड़ी में बैठाकर कहीं भी ले जाते और अहले सुबह उसे पुनः सारठ चौक पर छोड़ जाते।

बीमार युवती अकेले ही चौक पर जहां-तहां घूमती रहती थी. स्थानीय लोगों व दुकानदारों की मानें तो कुछ मनचले युवक इस युवती के साथ गन्दी हरकतें भी करते थे। लेकिन मनचलें युवकों की टोली देख कोई कुछ बोलने की हिमाकत नहीं कर पाता था। ऐसे में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सारठ थाना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई समुचित कार्रवाई नहीं होने पर लोगों ने इसकी सूचना मधुपुर एसडीओ नंदकिशोर लाल को देकर कार्रवाई की मांग की।

एसडीओ ने मामले को गंभीरता से लिया और थाना प्रभारी को निर्देश देकर उक्त युवती को देवघर भेजवाने को कहा। वहीं बीते दिनों थाना क्षेत्र के खरवाजोरी में लवारिस हालत में मिली एक महिला को भी सारठ पुलिस द्वारा थाने लाया गया था। शनिवार को दोनों महिला को थाना प्रभारी नुनदेव राय द्वारा वाहन से चिकित्सक के पास भेजवाया गया।

थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों महिला को समुचित इलाज के लिए रिनपास भेजा जायेगा। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!