spot_img

दूसरे दिन भी लगी उसी कम्पनी के बस में आग…..

रिपोर्ट: फलक शमीम 

हज़ारीबाग:

हज़ारीबाग के सरकारी बस स्टैंड में खड़े पम्मी बस में आज फिर आग लग गयी. इस तरह 2 दिन में आग लगने की 2 घटना में 3 बस स्वाहा हो गयी.

शुक्रवार को भी इसी कंपनी के एक बस में आग लगने से पूरी तरह बस खाक हो गयी थी. आज भी बस में आग लगने की यह दूसरी घटना घटी। कल की तरह आज भी आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। वही दमकल ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हालांकि बस पूरी तरह से जलकर खाख हो चुकी थी। 

ब्स

वहीं बार-बार एक ही कम्पनी के बस में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम आदित्य रंजन पहुंचे। एसडीएम ने कहा कि यह जाँच का विषय है. टीम गठित कर इसकी जाँच कराई जाएगी। हर बिन्दु पर बारीकी से छानबीन किया जायेगा।

वहीं उन्होंने कहा कि जितने भी बस स्टैंड हैं वहां पर वैसे वाहन जिसका इस्तेमाल नहीं होता है उसे तुरंत हटा लें ताकि इस तरह की घटना घटित न हो.

साथ ही एसडीएम ने आम लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रशासन का साथ दें. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!