देवघरः
देवघर में एक युवक का अधजला शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस इसे हत्या का मामला बता रही है.
अज्ञात युवक का अधजला शव कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया जंगल से बरामद किया गया है. शव की सूचना मिलते ही देवघर एसडीपीओ दीपक पांडेय सदलबल मौके पर पहुंचे. आसपास छानबीन के बाद शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
एसडीपीओ ने बताया कि शव देख ऐसा प्रतित हो रहा कि युवक की उम्र महज़ 22 से 23 साल होगी. इसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए कटिया जंगल लाया गया और शव को जलाने की कोशिश की गयी है. पुलिस के डर से अपराधी शव को अधजला छोड़ भाग गये. लाश के पास से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गये हैं.
हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस युवक की पहचान के साथ-साथ अपराधियों की तलाश में भी जुटी है.