spot_img

पत्रकार से लूट मामले में 4 गिरफ्तार

Deoghar: चोरी के डक्टाइल पाइप लदा ट्रक जब्त

Oddisa Rail Accident: PM Modi ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया


साहेबगंज: 

साहेबगंज के बरहरवा थाना क्षेत्र के भीमपाड़ा गांव के समीप पत्रकार से कुछ अपराधी द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

घटना मई माह की है. जिसका आज साहेबगंज पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. साहेबगंज एसपी हरदीप पी जनार्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिये बताया की घटना में शामिल चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि गिरोह के तीन सदस्य अभी फरार है. गिरफ्तार अपराधी के पास से लुटे गए 2200 नगद, दो मोबाइल और एक सोने का लॉकेट बरामद किया गया है.

सामान

एसपी ने बताया कि घटना में शामिल सलीम शेख, मितुल शेख, गोलू शेख, बेलाल, शालू शेख, लईक शेख और अतीक शेख ये सभी बंगाल के फरक्का के रहने वाले हैं. ये लोग झारखंड आकर लूट कांड को अंजाम देते है. यहां चार जगहों पर कांड को अंजाम दिया है. पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अन्य फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!