देवघरः
देवघर-सारवां मुख्य मार्ग पर घोरपरास जंगल के पास दुर्लभ प्रजाति का एक पक्षी घायल अवस्था में मिला. पक्षी को देखते ही लोगों के बीच कौतुहल का विषय बन गया. दुर्लभ प्रजाति के पक्षी की सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी. आस-पास के लोग इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए.
वहीं, पक्षी को घायल अवस्था में इस बात की जानकारी वन बिभाग को दी गई. मौके पर वन बिभाग के कर्मी पहुंचे और घायल पक्षी को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया गया. वहीं वन कर्मी ने बताया कि इस पक्षी का नाम एमओ है. देवघर प्रखंड के दर्दमारा में इसका फॉर्म हाउस भी है. वनकर्मियों द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि एमओ दर्दमारा फॉर्म हाउस से भाग कर या फिर पास के घोरपरास जंगल में पहले से होगा वहां से निकल कर सड़क पर आ गया होगा, जिसे सड़क पर कुत्ते द्वारा जख्मी कर दिया गया है. वहीं, पक्षी को ईलाज के लिए पशु चिकित्सालय वनकर्मी द्वारा ले जाया गया.