गिरिडीह:
ढाबे में हाई-प्रोफाइल पार्टी की सूचना पर गुरुवार की रात सदर एसडीएम विजया जाधव ने छापामारी की. इस छापामारी में ढाबा से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब व बियर की बोतले मिली है.
छापेमारी के दौरान ढाबे में बैठे नगर निगम के मेयर सुनील कुमार पासवान से भी एसडीएम ने पूछताछ की है. जबकि एसडीएम को देख 17 वार्ड पार्षद फरार हो गए. पूछताछ के बाद मेयर को जाने दिया गया. वहीं जायका नामक ढाबे को सील कर दिया गया. बताया जाता है कि एसडीएम आईएएस विजया जाधव को सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना इलाके के बेरगी में स्थित ढाबे में एक पार्टी चल रही है. पार्टी में मेयर-डिप्टी मेयर समेत कई वार्ड पार्षद व कई जन प्रतिनिधि भी शामिल है. उक्त ढाबे में शराब पीना-पिलाना और बेचना अवैध है बावजूद इसके यहां पर शराब परोसा जा रहा है.
इस संबंध में एसडीएम ने कहा कि पार्टी में शराब परोसा गया था जिसे जब्त कर लिया गया है. वहीं ढाबे को सील करते हुये आगे की कार्यवाई की जा रही है. इधर मेयर सुनील कुमार पासवान ने कहा कि ढाबे में पार्टी चलने का आरोप गलत है. गर्मी के कारण शहर के बाहर स्थित इस ढाबे में बैठक का आयोजन किया गया था.