गिरिडीह:
गिरिडीह की गावां पुलिस ने गुप्त सूचना पर जंगली इलाके में नाकेबंदी कर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को यह सफलता गुरुवार की शाम को मिली है। हालांकि पुलिस ने इसका खुलासा शुक्रवार को गावां थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर किया। प्रेस कांफ्रेंस में गावां थानेदार रंजीत रौशन ने पत्रकारों को बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरझाड़ा के रास्ते बिस्फोटकों की तस्करी की जाती है। सूचना के आधार पर थानेदार के नेतृत्व में पुलिस के एक दल ने डुमरझाड़ा में नाकेबंदी कर सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान जमुई (बिहार) जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के जोसेफबेड़ा गांव निवासी मनवेल मरांडी पिता सुप्रियन मरांडी को बाइक, 175 पीस डेटोनेटर पावर जेल औऱ 190 पीस जिलेटिन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
थानेदार रंजीत रौशन ने बताया कि गिरफ्तार मनवेल से पूछताछ में पता चला है कि किसी उपेंद्र साव नामक व्यक्ति ने यह विस्फोटक को जंगली क्षेत्र में स्थित गाढ़ीसांख के एक अवैध माइका और बैरल ( कीमती पत्थर जैसे नीलम, पुखराज वगैरह) के खदान में पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार मनवेल के खिलाफ गावां थाना में कांड संख्या 57/2018 अंकित कर दफा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत जेल भेजा गया है।