spot_img

10 करोड़ की लागत से बनेगा माथाटांड ग्रामीण जलापूर्ति योजना, कृषि मंत्री ने किया शिलान्यास

रिपोर्ट: शिवकुमार यादव 

देवघर/सारठ: 

कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने गुरूवार को 10 करोड़ की लागत से बनने वाले माथाटांड़ ग्रामीण पेयजलापुर्ति योजना का शिलान्यास फीता काटकर व नारीयल फोड़ कर किया। इसको लेकर ग्रामिणों में काफी खुशी देखी गई। लोगों ने मंत्री को फूल-माला पहना कर जोरदार स्वागत भी किया।

इस योजना में लगभग पांच लाख लीटर पानी फिल्टर करने की क्षमता होगी। वहीं दो वर्ष के अंदर योजना कार्य पूरा होगा। लोगों को संबोधित करते हुये मंत्री ने कहा कि इस योजना से कैराबांक पंचायत के आंठ गांव, मंझलाडीह के सात व कुकराहा पंचायत के तीन गांव को शुद्ध पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पुरे विधानसभा के सभी गांवों में शुद्ध पानी पहुंचाने का लक्ष्य है। जिसमें पथरड्डा, आराजोरी, आसनबनी, नवादा, देवघरबाद, बारा, पडुवा आदि ग्रामीण जलापुर्ति योजना पर काम तीब्र गति से चल रहा है। वहीं कहा कि सारठ में 153 करोड़ व पालाजोरी में 193 करोड़ की लागत से वृहत ग्रामीण जलापुर्ति योजना का डीपीआर प्रक्रियाधीन है। जिसे विधानसभा चुनाव से पहले धरातल पर उतारा जायेगा। उक्त योजना से क्षेत्र के छुटे हुये सभी गांवों में पानी पहूंचाया जायेगा।

मौके पर मौजूद विभाग के अभियंता नवीन भगत व उमेश मंडल को मंत्री ने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि निर्माण कार्य में जरा भी गड़बड़ी कि शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ग्रामीणों को निर्माण कार्य का देख रेख करने को कहा। 

 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!