spot_img

हज़ारीबाग़: बस स्टैंड के पास दो बंद दुकान से शराब ज़ब्त

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

रिपोर्ट: फलक शमीम 

हज़ारीबाग:

हजारीबाग के सरकारी बस स्टैंड के समीप दो बंद दुकान से हजारीबाग जिला प्रशासन ने शराब ज़ब्त किया। 

पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि बस स्टैंड के समीप दूकानों में शराब है. जब पुलिस की टीम द्वारा दुकान का ताला तोडा गया तो पाया की दोनों दुकान में शराब की पाउच पड़ी है। शराब बरामदगी के बाद दुकान को सील कर दिया गया.

छापेमारी में शामिल हजारीबाग जिला प्रशासन के कुमुद झा ने बताया कि हमलोगों को जहाँ भी सूचना मिल रही है. कारवाई कर रहे हैं. आगे भी ऐसी कार्रवाई करते रहेंगे। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!