spot_img

देवघर: जारी है माफियाओं का गोरखधंधा, अवैध बालू लदा 14 ट्रैक्टर ज़ब्त

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

रिपोर्टः राजकुमार

देवघर/जसीडीहः 

प्रशासन लगातार अवैध बालू उठाव पर लगाम कसने की कोशिश करती हो लेकिन माफियाओं का आतंक जारी है. वह नदियों से बालू खाली करने से बाज़ नहीं आ रहे. 

जसीडीह थाना क्षेत्र के अजय नदी के धरवाडीह घाट पर अवैध बालू का उठाव लगातार जारी है. जबकि अजय नदी के धरवाडीह घाट से बालू का उठाव वैधानिक नहीं है. इस घाट को बालू उठाव के लिए प्रशासन द्वारा कैंसिल किया गया है. बालू घाट से अवैध बालू उठाव की सूचना जब जिला खनन पदाधिकारी को मिली तो जसीडीह पुलिस के सहयोग से धरवाडीह बालू घाट पर छापामारी अभियान चलाया गया.

ट्रेक्टर

अभियान में 14 ट्रैक्टरों को अवैध बालू उठाव करते हुए जब्त किया गया. जब्त किये गये सभी ट्रैक्टर को जसीडीह थाना में रखा गया है.

इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि अभी जितने भी गाड़ी जब्त किये गये हैं. सभी को थाने में रखा जाएगा और सबपर विधिसंवत कार्रवाही की जाएगी. धरवाडीह घाट पर छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें चार-पांच गाड़ी तो भागने में सफल रहा फिर भी अवैध बालू घाट से 14 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. इस प्रकार की जब भी सूचना मिलती है तो इसपर कड़ी कार्रवाही की जाती है. आगे भी इसी प्रकार कार्रवाही की जाती रहेगी. कुछ गाड़ी में बालू लोड था और कुछ गाड़ी फंस जाने के कारण बालू को अनलोड कर नदी से निकालना पड़ा. सभी ट्रैक्टरों को बालू लोड करते हुए अवैध बालू घाट से पकड़ा गया है. यानि कि ये सभी इलिगल माईनिंग में इनभाॅल्व हैं. इसलिए पकड़े गये सभी ट्रैक्टरों पर एक जैसी कार्रवाही की जाएगी.

झारखंड सरकार के निर्देशानुसार 12 जून से 15 अक्टूबर तक पूरी तरह बालू का उठाव बंद हो जाएगा. आॅलरेडी यह घाट कैंसिल हो चुका है और यहां से अगर बालू का उठाव हो रहा है तो वह अवैध उठाव हो रहा है. अवैध बालू उठाव पर लगातार कार्रवाही की जाएगी.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!