spot_img

इंटर साइंस की परीक्षा में स्टेट का तीसरा टॉपर बना हज़ारीबाग का लाल

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

रिपोर्ट: फलक शमीम 

हज़ारीबाग: 

गरीब परिवार का बेटा जिसने जीवन के कड़वे सच को अपनी आँखों से देखा और महसूस किया है. आज उसी ने अपने माता-पिता का सर फक्र से ऊँचा उठा दिया है.

दरअसल, हज़ारीबाग़ का रहने वाला निशांत संकल्प इंटर साइंस की परीक्षा मे स्टेट का तीसरा टॉपर बना है. इससे न सिर्फ उनके परिवार वाले खुश हैं बल्कि पूरे जिले में निशांत संकल्प की चर्चा हो रही है. उसके छोटे से घर में लोगों का तांता लगा हुआ है. हर कोई निशांत संकल्प को बधाई देने और मिठाई खिलाने के लिए बेहद उत्साहित है।

निशांत हजारीबाग इंटर साइंस काॅलेज का छात्र है. उसने इंटर साइंस की परीक्षा में पांच सौ में से 454 अंक लाया है. निशांत के पिता गैराज मे मैकेनिक का काम करते है और माँ आंगनबाड़ी सेविका है।

टोपर

निशांत की माँ-पिता को उम्मीद थी कि वो बेहतर रिजल्ट लाएगा. लेकिन उन लोगों को विश्वास नही था कि उनका बेटा जिला नही पूरे राज्य मे टॉप करेगा।

परिवार वालो को बेटे के इस सफलता पर गर्व है. 90 फीसदी से ऊपर नंबर आने पर निशांत को भी गर्व है। निशांत को भारतीय प्रशासनिक सेवा मे जाना चाहता है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!