जमशेदपुर:
जमशेदपुर के जुबली पार्क में प्रेमी युगल के खिलाफ पिन्क पेट्रोलिंग पुलिस एक्शन में दिखी.
पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी की बिष्टुपुर स्थित जुबली पार्क में प्रेमी जोड़े अशलील हरकत करते है. जिसको देखते हुए पिंक पेट्रोलिंग पुलिस ने इस तरह की हरकत करने वाले प्रेमी जोड़ों पर लाठियां चटकाई और खदेड़ा। ये हाई प्रोफ़ाइल ड्रामा घंटो चला.
कुछ प्रेमी जोड़ो को पकड़कर पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ भी दिया. पिन्क पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात एएसआइ ने कहा कि पार्क का नाम खराब कर रहे प्रेमी जोड़ो पर कारवाई की गयी है. ताकि जुबली पार्क में परिवार के साथ आने-जाने वाले लोगों को अशलील हरकतों से परेशानियों का सामना न करना पड़े. कुछ को समझा कर और कुछ अशलील हरकत करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की गई है.
एएसआई ने यह भी कहा है कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा ।