जामताड़ा:
जामताड़ा पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के स्टेट हेड अब्दुल कबीर को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया है।
अब्दुल कबीर की गिरफ्तारी जामताड़ा के एक विद्यालय में डीएलएड की परीक्षा देने के क्रम में की गई है। अब्दुल कबीर पर पाकुड़ थाना पर 2017 में हमला करने का आरोप है। इसके अलावे अब्दुल कबीर पर जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न भागों में पोस्टर चिपकाकर लोगों को भड़काने का आरोप तथा नारायणपुर में कार्यालय चलाने का भी आरोप है।
नारायणपुर पुलिस ने 22 फरवरी को पीएफआई के कार्यालय से भारी मात्रा में पुस्तकें सीडी एवं कई आपत्तिजनक सामानों को बरामद किया था और तभी से इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।
अब्दुल कबीर जामताड़ा थाना क्षेत्र के चेंगाईडीह गांव का रहने वाला है। जामताड़ा के एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि अब्दुल कबीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।