spot_img
spot_img
होमखबरदुनिया का पहला World Bicycle Day, सांसद निशिकांत ने किया सेलिब्रेट

दुनिया का पहला World Bicycle Day, सांसद निशिकांत ने किया सेलिब्रेट


देवघरः

3 जून को पहली बार पूरे विश्व में वर्ल्ड साईकिल डे मनाया गया. देवघर में भी वर्ल्ड साईकिल डे पर गोड्डा लोकसभा सांसद डाॅ0 निशिकांत दूबे द्वारा साईकिल रैली निकाली गई.

सैंकड़ों बुद्धिजीवियों और युवाओं के साथ सांसद का साईकिल काफिला शहर के अंबेडकर चौक से टावर चौक तक निकला. 

साईकिल रैली के जरीये सांसद ने लोगों को साईकिल के उपयोग करने से होने वाले लाभों के बारे में जागरूक करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा साईकिल का प्रयोग करना चाहिए. इससे लोग स्वस्थ तो रहेंगे ही साथ ही पोल्यूशन में भी कमी आयेगी. 

बता दें कि तीन जून 2018 को पहली बार पूरे विश्व में वर्ल्ड बाईसाइकिल डे मनाया गया. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने 12 अप्रैल 2018 को मंजूरी दी थी. इस घोषणा की जानकारी देते हुए यूरोपीय साईकलिस्ट्स फेडरेशन के महासचिव बर्नहार्ड एनसिंक ने कहा था कि साइकलिंग सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय लाभों का स्त्रोत है और यह लोगों को एक साथ ला रहा है. 

इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए  #June3WorldBicycleDay के हैशटैग से प्रमोट भी किया जा रहा था. देवघर में भी साइकलिंग का शौक रखने वालों ने इस दिन को सेलिब्रेट किया. जिसमें गोड्डा सांसद डाॅ0 निशिकांत दूबे भी शामिल हुए. उन्होंने भी अपने साइकलिंग के शौक को न सिर्फ सेलिब्रेट किया बल्कि अन्य लोगों को साईकिल के इस्तेमाल के लिए प्रेरित भी किया. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!