spot_img

जमुनिया कोल डंप में सीबीआई व बीसीसीएल विजिलेंस की छापेमारी

रिपोर्ट: बिपिन कुमार

धनबाद: 

धनबाद में बीसीसीएल के ब्लॉक-2 एरिया सहित जमुनिया कोल डंप में सीबीआई और बीसीसीएल विजिलेंस टीम की छापेमारी चल रही है. छापेमारी से स्थानीय कोल अधिकारियों की होश उड़ी हुई हैं.

सीबीआई विजिलेंस टीम की संयुक्त कार्रवाई: 

सीबीआई और बीसीसीएल विजिलेंस टीम की संयुक्त छापेमारी में बीसीसीएल के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ हो रही है. कोल डंप की जांच पड़ताल भी की जा रही है. कोल डंप के कोयला स्टॉक का वजन कराया जा रहा है. कार्रवाई की सीबीआई और विजिलेंस टीम के द्वारा फोटोग्राफी भी कराई जा रही है.

अधिकारियों में हड़कंप: 

कोल डंप में इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं कोयला स्टॉक को पूरा करने के लिए ओबी पत्थर तो नहीं मिलाया गया है. स्टॉक और डंप में रखे पत्थरों की भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है. हालांकि पूरे मामले में सीबीआई और बीसीसीएल विजिलेंस के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज किया. जानकारी के मुताबिक यह सरप्राइज चेकिंग है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!