गिरिडीह:
गिरीडीह के जमुआ में सगी चाची और चाचा द्वारा एक मासूम को जहर पिलाकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
यह घटना जमुआ थाना के लहंगिया गांव की है। बताया जाता है कि शनिवार की शाम को चाचा और चाची ने मिलकर 5 साल की भतीजी रानी कुमारी को बड़े लाड़ प्यार से जलजीरा के बहाने उसमें जहर मिलाकर पिला दिया। जहर पीने के आधे घण्टे में उस अबोध बच्ची की हालत खराब होने लगी और वह उल्टियाँ करती-करती बेसुध हो गयी। देर रात को इलाज के लिए जमुआ ले जाया गया। वहाँ पॉयजनिंग का केस बतलाते हुए डॉक्टर ने बोकारो रेफर कर दिया। बोकारो जाने के क्रम में बच्ची रास्ते में ही दम तोड़ देती है।
इस खबर की भनक लगते ही उसके चाचा ब्रह्मदेव यादव एवम चाची जमुनी देवी रात को ही फरार हो गयी। मासूम के पिता पवन यादव ने जमुआ थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमे ब्रह्मदेव यादव एवम जमुनी देवी को अभियुक्त बनाया गया।
रविवार की सुबह लहंगिया पहुँची पुलिस को आम जनों का गुस्सा झेलना पड़ा। लोगों का कहना था जब पति-पत्नी ने मिलकर जहर पिलाया तो पुलिस आवेदन बदलकर क्यों एक अभियुकग को बचा रही। ग्रामीणों के विरोध का असर हुआ कि फिर से नया आवेदन लिखकर मांगा गया। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की चर्चा लोगों की जुबान पर है, वही ग्रामीणों में प्रशासन व आरोपी के प्रति काफी आक्रोश है ।