जमशेदपुर:
लौहनगरी जमशेदपुर में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है.
जहां मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नम्बर 5 में बाइक सवार आए अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया है. मो0 असमद को गोली बाएं हाथ के हथेली पर लगी है. आनन-फानन में उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवा गया है. जो खतरे से बाहर है.
घटना के बाद सिटी एसपी और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पूरे मामले की छानबीन पुलिस कर रही है. वहीं घायल ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठें थे. उस समय दो बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और उनके छोटे भाई के बारे में पूछा. मो0 असमद ने जब छोटे भाई के बारे में नहीं बताया तो वे लोग अपने हाथ में पिस्तौल निकाल लिए. इसी बिच मो0 असमद के साथ हाथा पाई हुई. जिसके बाद वे लोग मो0 असमद पर फायरिंग कर फरार हो गए.
मो0 असमद ने बताया कि दोनों ही अपराधी हेलमेट पहने हुए थे. जिससे वे दोनों को नहीं पहचान सकें. उन्होंने कहा कि इनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है । जबकि मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल करते हुए अपराधियो की तलाश में जुट गई है.