रिपोर्ट: करुणा करण
पलामू:
गर्मी के मामले में पलामू जिला पूरे देश में टॉप 10 में रहता है और इस गर्मी में बिजली न होना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
पूरे पलामू में बुधवार से ही बिजली गुल है. सासाराम में नेशनल ग्रिड के 3 टावर गिर जाने के कारण लहलहे ग्रिड तक बिजली नहीं पहुंच रही. व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए विद्युत जीएम खुद सासाराम में कैंप कर रहे हैं. हालाँकि वैक्लपिक रूप से हटिया ग्रिड से बिजली सप्लाई करने की तैयारी चल रही है. जिसके लिए बाकी अधिकारी लहलहे और बी-मोड ग्रिड में युद्धस्तर पर लगे हुए हैं.
उमस भरी गर्मी से वैसे तो सभी परेशान हैं लेकिन बिजली नहीं होने पर ज़्यादा परेशानी हो रही. खासकर रमज़ान का महीना चल रहा है, ऐसे में रोजेदार को ज्यादा दिक्कत हो रही है.