spot_img

साईबर अपराधियो के हाथों लुटे जसीडीह के टीटीई, साफगोई से भरोसे में ले उड़ा लिये पैसे

रिपोर्ट: राजकुमार

देवघर/जसीडीह:

जसीडीह स्टेशन में टीटीई के पद पर कार्यरत कजरिया काॅलोनी निवासी वीर कुंवर सिंह साइबर अपराध के शिकार हो गये. वीर कुंवर सिंह के खाते से साइबर अपराधियों ने 49 हजार 398 रूपये की निकासी कर ली है.

साफगोई से निकाल लिए पैसे: 

भुक्तभोगी वीर कुंवर सिंह ने बताया कि साईबर अपराधी ने बैंक अधिकारी बनकर काॅल किया और कहा कि आपका एटीएम पुराना हो गया है. नया एटीएम बनाने के लिए अपने पुराने एटीएम का नंबर बतायें. इससे पहले की टीटीई कुछ समझ पाते उन्होंने बिना किसी छानबीन के साईबर अपराधी को अपने एटीएम का नंबर बता दिया. उसके बाद अपराधी ने मोबाइल पर आये टेक्स्ट मैसेज को बताने कहा. टीटीई ने मोबाईल पर आये ओटीपी नंबर भी शेयर कर दिया. वो भी एक दो बार नहीं चार बार.

49 हजार 398 रूपये की निकासी: 

अपराधियों ने टीटीई के खाते से चार ट्रांजेक्शन में 49 हजार 398 रूपये की निकासी कर ली. पहली बार में 9,999, दूसरी बार भी 9,999, तीसरी बार 24 हजार पांच सौ और चौथी बार में पांच हजार रूपये कि निकासी कर ली गई. खाते से पैसा गायब देख टीटीई द्वारा जसीडीह थाना में सूचना दिया गया. वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

N7 INDIA.COM की अपील है कि साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक रहें। सतर्कता के साथ किसी के भी झांसे में न आएं. कोई भी बैंक आपका ATM कार्ड नंबर , CVV नंबर और किसी तरह की OTP नहीं मांगता है. ऐसे फ़ोन कॉल आने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!