बोकारो:
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा है कि आगाज अच्छा है. अब हम आगे वर्ष 2019 का चुनाव भी जीतेंगे.
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन गोमिया और सिल्ली उपचुनाव में जीत के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि ये जीत पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओ की मेहनत का नतीजा है. बोकारो स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान गुरूजी ने कहा कि महिला हो या पुरुष इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अंततः जीत पार्टी की हुई है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रघुवर दास को इस्तीफा देना चाहिए या नहीं यह उनकी पार्टी का मामला है. वैसे चुनाव में जीत-हार होते रहती है.
इससे पूर्व गोमिया विधानसभा सीट से विजयी उम्मीदवार बबिता देवी अपने पति योगेंद्र महतो के साथ गुरूजी से मिली और उनका आशीर्वाद लिया.