देवघर:
देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में प्रतिनियुक्त चार सहायक मंदिर प्रभारियों ने इस पद से मुक्ति के लिए जिले के DC से गुहार लगाई है.
मंदिर में रोज़मर्रा से जुड़े प्रबंधकीय कार्यों को सुगम करने के लिए कुछ माह पूर्व ही चार सहायक मंदिर प्रभारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. लेकिन आवेदन पत्र के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यहां कार्य करने की परिस्थितियां अनुकूल नहीं रह गयी है. आवेदन में साफ़ लिखा गया है कि अपरिहार्य कारणों से वर्तमान विपरीत परिस्थितियों में सहायक मंदिर प्रभारी कार्य करने में असमर्थ हैं.
प्रतिनियुक्त चारों सहायक मंदिर प्रभारी दीपक मालवीय, डॉ. आनंद तिवारी, डॉ. सत्यम चौधरी और डॉ. सुनील तिवारी ने कार्य करने की परिस्थितियां अनुकूल नहीं के कारण सहायक मंदिर प्रभारी के कार्यभार से मुक्त कर दिए जाने का निवेदन उपायुक्त से किया है.