रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह
जमशेदपुर:
जुगसलाई थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित काली मंदिर के समीप एक पान मसाला के गोडाउन में अचानक आग लग जाने से काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.
स्थानीय लोगों ने आग की खबर अग्निशमन विभाग को दी. जहा मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की 5 दमकल ने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है।
आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिस गोडाउन में आग लगी है इस गोडाउन के बिजली के स्विच में अचानक चिंगारी निकला और देखते ही देखते पूरा गोडाउन जलकर राख हो गया। हालाँकि दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है। वैसे भीड़ भाड़ वाले इलाका होने के कारण आसपास के लोगो में काफी देर तक दहशत बनी रही।