रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह
जमशेदपुर:
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में हुई चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि युवक की गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया गया. जिससे क्षेत्र में खलबली मच गई है.
घटना के बाद आनन-फानन में लोंगो ने घायल व्यक्ति को एमजीएम असपताल में भर्ती करवाया। जहाँ घायल व्यक्ति का खतरे से बाहर बताया जा रहा है .वही बताया जा रहा है कि पूर्व से जमीन विवाद के कारण चली आ रही आपसी लड़ाई में कुछ लोगो ने अपने घर से गुजर रहे अमरजीत को रोका और बहस के दौरान उस पर हमला बोल कर फरार हो गए. जिससे अमरजीत बुरी तरह घायल हो गया.
हालांकि पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस फ़िलहाल पुलिस पुरे मामले की तफ्तीश कर रही है.