spot_img

CBSE 10th result 2018: धनबाद की बेटी बनी स्टेट टॉपर

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

रिपोर्ट: बिपिन कुमार  

धनबाद:

CBSE दसवीं की परीक्षा में धनबाद की छात्रा मैत्री शांडिल्य 99.2% मार्क्स लाकर न सिर्फ पूरे झारखंड में टॉप किया है बल्कि ऑल इंडिया रैंक में भी टॉप टेन में स्थान बनाने में सफलता पाई है। आईआईटी में दाखिला ले इंजीनियर बनना चाहती है मैत्री। स्कूल प्रबंधन ने उसके ऑल इंडिया टॉप टेन रैंक में आने का दावा किया है।

देश भर में टॉप 10 में शामिल मैत्री: 

CBSE की दसवीं की परीक्षाफल आज प्रकाशित किया। जिसमे धनबाद पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली मैत्री शांडिल्य ने 99.02 प्रतिशत अंक लाया है. जिसके बाद घर वाले के पास बधाई देने वाले का ताँता लगा है. फिलहाल मैत्री अपने रिश्तेदार के यहां नई दिल्ली में है। और नारायणा में रहकर कोचिंग करती है. मैत्री का परिवार धनबाद के सरायमीरा में एक अपार्टमेंट में रहता है और उसकी पढ़ाई और उसने धनबाद पब्लिक स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की है. 

प्रिंसिपल ने दिया मैत्री को बधाई: 

मैट्रिक की सफलता पर विद्यालय परिवार ने मैत्री के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. साथ ही पूरे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. DPS के प्राचार्य डॉक्टर के पी भार्गव ने बताया कि मैत्री पढ़ने में काफी तेज तर्रार है.  स्कूली प्रतियोगिता और तमाम परीक्षाओं में वह हमेशा अव्वल दर्जे में मार्क्स लाती थी. सभी शिक्षकों ने मिल जुलकर छात्र-छात्राओं के प्रतिभा को निखारने का काम किया है। NTSC के एग्जाम में वह स्टेट टॉपर रही थी। मैत्री की माँ नीलम झा ने बताया कि वो आईआईटी कर इंजीनियर बनना चाहती है।

CM ने ट्वीट कर दी बधाई: 

सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी ट्वीट कर टॉपर मैत्री शांडिल्य सहित राज्य के सभी उत्तीर्ण को बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी. साथ ही जिन बच्चों के परिणाम अपेक्षा अनुरुप नहीं आए हैं, उन्हें भी निराश न होने और पुन: प्रयास करने की बात कही।  

ट्वीट

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!