spot_img

रिश्वत लेती ACB के हत्थे चढ़ी पथरिया की मुखिया

रिपोर्ट: जितेंद्र दास 

पाकुड:

एंटी करप्शन ब्यूरो दुमका की टीम ने मंगलवार को  महेशपुर प्रखण्ड के पथरिया पंचायत की मुखिया अंजलि बेसरा को 12 हजार रूपये घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

मुखिया की गिरफ्तारी उसके घर से उस वक्त की गई। जब वह पीसीसी सड़क निर्माण के नाम पर लाभुक से रुपया ले रही थी। एसीबी के डीएसपी  सिरिल मरांडी के नेतृत्व में छापेमारी की गई और मुखिया को रंगे हाथ धर दबोचा गया। 

छापेमारी में एसीबी के अधिकारी जयप्रकाश टोप्पो, एसके मिज सहित महिला पुलिस भी शामिल थे. मुखिया के खिलाफ शिकायत पंचायत के छोटा केन्दुवा के लोखाई मंडल ने एसीबी को की थी। जिसकी शिकायत पर एसीबी की टीम ने छापा मारा और घुस की रकम के साथ मुखिया को गिरफ्तार कर लिया।

मुखिया की गिरफ्तारी के बाद उसे महेशपुर थाना लाया गया। उसके बाद एसीबी दुमका अपने साथ ले गई। एसीबी के डीएसपी ने बताया की 14वे वित आयोग की एक लाख 20 हजार की राशि से पथरिया पंचायत में सड़क निर्माण कराया जा रहा था. मुखिया द्वारा लाभुक से 12 हजार रूपये की मांग की थी।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!