spot_img

चोरी की 13 बाइक, दो बोलेरो और एक ओमनी बरामद, कहीं इसमें आपकी भी तो नहीं!

रिपोर्ट: बिपिन कुमार  

धनबाद: 

धनबाद पुलिस को वाहन चोरी मामले में अहम सफलता हाथ लगी है।

जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के करमई से चोरी की 13 बाइक, दो बोलेरो और एक ओमनी के साथ वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार है। साथ ही रजिस्ट्रेशन संबंधी कई दस्तावेज भी पुलिस ने इसके पास से बरामद किया है। एसएसपी मनोज रतन चौथे ने  प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी दी। 

बाइक ओमनी

धनबाद पुलिस की बड़ी कारवाई :

एसएसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि जामताड़ा जिले के दो गांव करमई और नूरगिह पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पांच से छह लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमे से कयूम अंसारी को गिरफ्तार किया जा चूका जबकि गौरांग दास फरार हो गया। इनके पास से पुलिस ने चोरी की  13 बाइक के साथ दो बोलेरो एवं एक ओमनी वैन को जब्त किया है। इसके अलावे वाहन रजिस्ट्रेशन के 83 पीस डिजिटल कार्ड वाहन के अन्य कागजात, बाइक की चाभी, मास्टर चाभी, सेन्ट्रल वाईकल एक्ट का 29 एवं 30 का फार्म एवं धनबाद का एफिडेविट फ़ार्म आधार कार्ड 1020 रुपये नकद बरामद हुआ है।  

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!