रिपोर्ट: करुणा करण
पलामू:

21वीं सदी में भी पलामू डायन-बिसाही के प्रकोप से बाहर नहीं निकल सका. सरकार के लाख योजनाओं के बाद भी लोगों का अंधविश्वास हावी है.

मामला पलामू के पाटन का है. जहां डायन होने का आरोप लगाकर पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला को पहले तो जमकर पीटा और फिर आंख भी फोड़ दिया. बताया जा रहा की पड़ोसी का भाई कैंसर से ग्रसीत हो गया है. जिसके बाद पड़ोसियों ने बुज़ुर्ग के साथ मारपीट की उसके आँख फोड़ दिए, दांत तोड़ दिए.
मामले पर पुलिस कप्तान के आदेश पर FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. एसपी ने बताया की महिला क कोई परिवार नहीं है और आरोपी इसकी संपत्ति को हथियाना चाहते हैं. फिलहाल तफ्तीश की जा रही है.