spot_img

देवघर: भाजपा के निलंबित नेता से तंग आ युवती ने दी जान


देवघर: 

देवघर नगर थाना के बम्पास टाउन मोहल्ले में एक 20 वर्षीय युवती ने फाँसी लगा ली. वजह बीजेपी के एक निलंबित नेता द्वारा जबरन शादी को लेकर दबाव देना बताया जा रहा है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

जानकारी के मुताबिक युवती ने जब फांसी लगाई तब वह घर में अकेली थी. मृतका के पिता बिहार के चांदन में मध्य विद्यालय के हेडमास्टर है और देवघर के बम्पास टॉउन में किराए के मकान में रहते है. पिता बताते हैं कि आरोपी विष्णुकांत झा जो बीजेपी के नेता हैं जिनका दो बच्चे हैं. दोनों बच्चे मेरी बेटी के पास कुछ दिनों से ट्यूशन पढ़ने के लिए आते थे. जिसे विष्णुकांत ही लाते और ले जाते थे. लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद बिष्णुकांत झा अपने बच्चों के साथ ही ट्यूशन में बैठ जाता था. जिसे उनकी बेटी द्वारा मना किया गया तो शादी के लिए जबरन दबाव बनाने लगे और कहा गया कि अगर तुम कही और शादी करोगी तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे। 

पिता ने बताया कि जब इस बात की शिकायत उनकी बेटी द्वारा अपने परिजनों को दी गयी तो परिजनों द्वारा बिष्णुकांत झा के बच्चों को पढ़ाने से मना कर दिया गया. वही शनिवार की शाम में मृतका के माता-पिता बाजार गए थे. तभी बिष्णुकांत झा उसके घर पर आया था. पिता ने कहा की उनकी बेटी के साथ विष्णुकांत ने अभद्र व्यवहार किया जिसके बाद आबरू बचाने के लिए बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

वही इस घटना के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ है. मामले को लेकर नगर थाना इंस्पेक्टर बिनोद कुमार ने बताया आत्महत्या उत्पीड़न का मामला है और नामजद अभियुक्त है बिष्णुकांत झा.जिसके दो बच्चे है, जिन्हे मृतका ट्यूशन पढ़ाती थी. जिन्हें बिष्णुकांत झा द्वारा शादी का दबाव दिया जा रहा था और इससे लड़की काफी क्षुब्ध थी जिसके साथ छेड़खानी भी की गई थी जैसा कि आरोप लगाया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है वही आरोपी बिष्णुकांत झा की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.और जेल भेज दिया गया है. 

वहीं इन्होंने बताया कि बिष्णुकांत झा पूर्व में भी एक प्राइवेट स्कूल में गार्ड के साथ मारपीट के मामले में आरोपी है और इस कांड में भी बिष्णुकांत झा को रिमांड किया जा रहा है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!